




रुद्रपुर। नशा तस्करों के खिलाफ ऊधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 264 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसका पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है। बता दें उत्तराखंड से सटे पड़ोसी प्रदेश में निरंतर नशा तस्करों की आवाजाही की सूचना पुलिस को मिल रही थी, जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बरेली के 3 तस्करों को 264 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत करीब 25 लाख से अधिक आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, जिसका जल्द खुलासा हो सकता है।



