Homeउत्तराखंडअहंकारी रावण का पुतला हुआ दहन

अहंकारी रावण का पुतला हुआ दहन

Spread the love

अहंकारी रावण का पुतला हुआ दहन

दिनेशपुर । श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के आईटीआई मैदान में चल रही रामलीला में रावण और कुंभकरण के पुतले दहन किए गए। इस मौके पर लोगों ने एक – दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
ज्ञात हो नगर के आईटीआई मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री रामलीला का मंचन किया गया था। मुख्य बाजार में राम रावण युद्ध को देखने के लिये लोगों द्वारा अपनी मकान की छतों से एवं सड़को पर आकर देखा। दशहरा पर्व पर खुदीराम बोस स्टूडियाम प्रागंण में रावण के पुतले का दहन करते हुये रामलीला कमेटी के तत्वाधान में विजयदशमी का पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण और कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतले का दहन करके पर्व को मनाया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इससे पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । मौके पर हजारों की संख्या में लोग मोजूद रहे । वही रावण दहन से पहले से मैदान खचाखच भर गए । देर शाम को भगवान श्रीराम ने अग्नि बाण चलाकर अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय स्वरूप पुतलों का दहन किया। मैदान में रावण और कुंभकरण के पुतले को जलाया गया। इस दौरान आकर्षक अतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिला। सुरक्षा की दृष्टि को दखेते हुये थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस फोर्स नगर के चप्पे चप्पे पर तैनात रही। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष योगेश मिगलानी , विशम्भर लाल मिगलानी , गिरधारी लाल अरोरा , भोला शर्मा , अशोक अरोड़ा , राजेश नारंग ,दीपक चावला , अमित मक्कड़ , अशोक कालरा , अश्विन शर्मा , हिमांशु सरकार , विकास छाबरा , विकास अरोरा , प्रमोद अरोरा , अभिषेक नारंग , तरुण सिंह , अनादि रंजन मंडल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!