



रुद्रपुर। पानी की टंकी पर चढ़कर पुलिस व सरकारी तंत्र को परेशान करने के मामले में पुलिस सख्त होती दिख रही है। कई बार इस तरह का प्रयास कर आज दोबार टंकी पर चढ़कर आत्महत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाने का मन बना लिया है। बताते चलें पंतनगर थानांतर्गत एक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया, जिस पर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सकुशल बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंतनगर ठेकाकर्मी विजय कुमार इससे पूर्व भी इस तरह के कृत्य कर चुका है, जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सरकारी तंत्र व अति आवश्यक सेवा को परेशान करने के मामले में उक्त युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए पंतनगर एसओ अनिल उपाध्याय ने बताया कि उक्त युवक द्वारा पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस आवश्यक कार्यवाही को अमल में ला रही है हालांकि पुलिस ने युवक को सकुशल बचा लिया है।