उत्तराखंड राज्य में मंत्री मंडल विस्तार जुलाई में !

खबरे शेयर करे -

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, गृह मंत्री शाह और महामंत्री संगठन संतोष में हुई चर्चा

नए चेहरों को मिलेगी प्राथमिकता, जल्द होगा कैबिनेट विस्तार

भरत शाह (एडिटर इन चीफ) देहरादून। उत्तराखण्ड में जुलाई के प्रथम सप्ताह में मंत्री मंडल का विस्तार हो सकता है। जिसको लेकर दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में एक गोपनीय बैठक हुई है। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष भी शामिल रहे। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट विस्तार में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। अभी राज्य में मंत्री के चार पद खाली पड़े हुए है, मुख्यमंत्री धामी अपनी पसंद से बीजेपी हाईकमान को अवगत करा चुके है।
उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी की सरकार को बने हुए एक वर्ष हो चुका है लेकिन मंत्री मंडल के विस्तार का मामला अभी तक हाई कमान के पाले में पड़ा हुआ है। यदा कदा मंत्री मंडल के विस्तार की चर्चा जोरों में चलने लगती है, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के देहांत के बाद फिर से राज्य में कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। सूत्रों की माने तो बीजेपी हाईकमान अब कैबिनेट विस्तार को लेकर संजीदा है और जुलाई के प्रथम सप्ताह में धामी सरकार में चार नए मंत्री शामिल हो सकते हैं। जिसमें नए चेहरे को तरज़ीह दी जाएगी। वहीं वर्तमान में मंत्री पद का सुख भोग रहे मंत्रियों के विभागों में भी कटौती की जा सकती है। सूत्रों की माने तो बीजेपी आलाकमान राज्य के बीजेपी विधायकों के कार्यकाल के प्रदर्शन के आधार पर मंत्री पद के मामले में निर्णय लेगी। जिसको लेकर हाईकमान बड़े गोपनीय तरीके से विधायकों की कर्म कुण्डली की जांच करा रही है। अब किन चेहरों को शीर्ष नेतृत्व मंत्रिमंडल में शामिल करेगा, यह विचारणीय होगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *