



गदरपुर।उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री परिवहन एवं समाज कल्याण चंदन राम दास का गदरपुर मुख्य बाजार में पूर्व प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा गुंजन सुखीजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शाल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि धामी सरकार जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है सरकार के साथ-साथ संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि चंपावत विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी मतों से विजई होंगे चंपावत विधानसभा की जनता में पुष्कर सिंह धामी जी को लेकर गजब का उत्साह है इस मौके पर गुंजन सुखीजा ने गदरपुर में रोडवेज बस स्टेशन अति शीघ्र बनाए जाने की भी मांग की इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गिरीश परिहार,नामित सभासद सुरेश खुराना,कपिल कुमार,अश्विनी कुमार,रोबिन फुटेला,डॉक्टर सोनू विश्वास,बकुल अरोरा,हरलोक सिंह नामधारी,राकेश चावला,प्रवीण गिलहोत्रा, बंटी छाबड़ा,अभिषेक जेटली,मिंटू रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे