Homeउत्तराखंडसड़क दुर्घटना में कार और डंपर की भिड़ंत

सड़क दुर्घटना में कार और डंपर की भिड़ंत

Spread the love

सड़क दुर्घटना में कार और डंपर की भिड़ंत

घने कोहरे के कारण मार्ग दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है, जहां कोहरे के चलते कार डिवाइडर से टकरा गई तो वही कार की डंपर से भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल में भिजवाया गया। वहीं डंपर की भिड़ंत से कार क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि उधम सिंह नगर में बीते दो दिनों से अचानक घने कोहरे के आने से मार्ग दुर्घटनाएं बढ़ रही है। मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर का है। जहां रुड़की निवासी धनपाल धीमान अपने साथी वीरेंद्र के साथ कार से रुद्रपुर की ओर जा रहे था कि सुल्तानपुर पट्टी के छोई तिराहे पर कार की डंपर से पीछे से भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार धनपाल सिंह धीमान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वीरेंद्र बाल बाल बच गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल में भिजवाया गया। इस दौरान सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल मिलाई जाएगी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!