Homeउत्तराखंडअमेनिटी पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग लैब का हुआ शुभारंभ

अमेनिटी पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग लैब का हुआ शुभारंभ

Spread the love

रुद्रपुर। पढ़ाई के बाद अपने पसंद के फ़ील्ड में करियर बनाना सभी के लिए अहम फ़ैसला होता है। इसके लिए हर छात्र को ऐसे मार्गदर्शक की आवश्यकता होती है, जो उसे करियर के बारे में सही राय दे सकें। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि छात्र अपने टैलेंट को पहचानें बिना किसी भी फ़ील्ड में काम करने की सोच लेते हैं। ऐसे में करियर काउंसलर की अत्यधिक आवश्यकता होती है ऐसे ही आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में ‘करियर काउंसलिंग लैब ‘का शुभारंभ जैनिथ एक्सिलेंसिया टीम की भागीदारी के साथ आज के दिन किया गया ।ताकि विद्यार्थियों की विषय चुनाव से संबंधित समस्या का समाधान हो सके। इसके मुख्य काउंसलर सदस्य में वाणी आनंद एवं संजय भारद्वाज के नाम अग्रणीय है। इसके अतिरिक्त व्यवस्थापक सुभाष अरोरा एवं सुनीता अरोरा एवं प्रधानाध्यापिका इंद्रा त्रिपाठी द्वारा इस लैब की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। यह लैब बच्चों के विषय संबंधी समस्याओं में एक आशातीत परिवर्तन अवश्य लेकर आएगी। साथ ही साथ अभिभावकों की दुविधा का भी समाधान करेगी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!