



रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव में वोट डालते समय फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करना मतदाता को भारी पड़ सकता है। मतदान करते समय फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। जानकारी देते हुए जिले के कप्तान बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि मतदान गोपनीयता के साथ कराया जाना चाहिए। धारा 128 के तहत मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है। विभाग के सोशल मीडिया सेल ने एक व्यक्ति को इसका उल्लंघन करता पाया है, जिसकी पहचान हो गई है। जल्द ही इसमें एफआईआर दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। मत की गोपनीयता बहुत जरुरी है।