पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों की नियुक्ति रद्द कर मामले की सीबीआई जांच हो : महाजन

खबरे शेयर करे -

दिनेशपुर । पूर्व शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों को नियुक्ति दिए जाने के मामले में पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता प्रेमानन्द महाजन ने प्रेस वार्ता कर निंदा करते हुए नियुक्तियों को तत्काल रद्द कर मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है । उन्होंने देश के प्रधानमंत्री सहित उत्तराखंड के सीएम से मामले की जांच करने को पत्र लिखा है ।
ज्ञात हो सोशल मीडिया पर इनदिनों एक पत्र जमकर वाइरल हो रहा है । जिसमें उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री रहे क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय के तमाम रिश्तेदारों को शिक्षा विभाग में नियुक्तियां दी गईं है । जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है । क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की जमकर छीछालेदर हो रही है । इस बीच गुरुवार को पूर्व विधायक एवम कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेमानन्द महाजन ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा । उत्तराखंड के शिक्षित , होनहार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर बाहरी राज्यों के रिश्तेदारों को नौकरियां दी जा रहीं हैं । उन्होंने कहा मामले की सीबीआई जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए । उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा नियुक्तियों में पैसे की बन्दर बांट कर अपनी झोलियाँ भरी गईं है । और उत्तराखंड की जनता को छला जा रहा है । उन्होंने कहा की देश के प्रधनमंत्री मंत्री सहित उत्तराखंड सीएम से मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है । उन्होंने कहा यदि मामले में सीबीआई जांच नही होती है तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा । इस मौके पर तारक बाछड़ , नारायण हलदार सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *