Homeउत्तराखंडशासन द्वारा एलटी में संविलियन करने की कार्यवाही का शिक्षक संघ ने...

शासन द्वारा एलटी में संविलियन करने की कार्यवाही का शिक्षक संघ ने किया कड़ा विरोध

Spread the love

राजकीय जूनियर हाई स्कूल (पू० मा०) शिक्षक संघ शाखा रुद्रपुर की एक आवश्यक बैठक बी आर सी रुद्रपुर के सभागार में संपन्न हुई जिसमें जूनियर स्तर के शिक्षकों को शासन द्वारा एल० टी० में संविलियन करने की कार्यवाही का कड़ा विरोध किया गया| शिक्षकों का कहना था कि जूनियर स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति जनपदीय कैडर के अन्तर्गत हुई जिसे सरकार मंडलीय अथवा राज्य स्तरीय करने का प्रयास कर रही है जिससे जूनियर स्तर के शिक्षकों के हित प्रभावित होंगे |अपनी मांगो के समर्थन में शिक्षकों ने एक ज्ञापन माननीय विधायक, रुद्रपुर श्री शिव अरोरा जी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया है| आज की बैठक में प्रतिभाग कर ज्ञापन देने वालों में राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के शाखा रुद्रपुर के अध्यक्ष मदन लाल लोधी, मंत्री खेमकरन, कोषाध्यक्ष अवनीश कुमार गंगवार, कोषाध्यक्ष फूलबदन मौर्य मनोज निर्मल, चेतराम गंगवार, रामचन्द्र चौधरी, नोनीराम गंगवार, लाजवन्ती आर्या नीमा मर्तोलिया सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!