काशीपुर। विभिन्न मामलों में अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने नौ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में पुलिस टीम ने आज धारा 60 आबकारी अधिनियम के वारंटी राजू सैनी पुत्र ठगरी सैनी निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी, धारा 377,511 आईपीसी के वारंटी इश्तियाक पुत्र इलियास निवासी डिजाइन सेंटर के पास नई बस्ती, धारा 207 एमवी एक्ट के वारंटी एहतेशाम पुत्र इफ्तिखार हुसैन निवासी मेहंदी मिलाप चौक मौहल्ला अल्ली खां, धारा 389 आईपीसी के वारंटी आरिफ उर्फ लक्की पुत्र रईस अहमद निवासी मौहल्ला थानासाबिक, धारा 380, 457, 411 के वारंटी सोहेल पुत्र वाजिद हुसैन निवासी मझरा वार्ड नंबर 22, धारा 138 एनआई एक्ट की वारंटी रजवंत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी कचनालगाजी गड्ढा कॉलोनी, धारा 138 एनआई एक्ट की वारंटी दीपा राणा पत्नी छत्रसिंह राणा निवासी कुमाऊं कॉलोनी कचनालगाजी, धारा 138 एनआई एक्ट की वारंटी विमलेश पत्नी अजय गुप्ता निवासी भुर्जियो वाली गली चंद्रा समाज मंदिर के सामने तथा धारा 323, 504, 506 आईपीसी के वारंटी आसिम निवासी मौहल्ला काजीबाग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल, दीपक जोशी, संतोष देवरानी, धीरेंद्र परिहार, देवेंद्र सामंत और कांस्टेबल गिरीश मठपाल, दीवान तोमक्याल, जगदीश भट्ट व एसपीओ निसार अहमद शामिल थे।