Homeउत्तराखंडपुलभट्टा पुलिस ने 11.3 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

पुलभट्टा पुलिस ने 11.3 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

Spread the love

किच्छा /रुद्रपुर जिले के कप्तान ने के दिशा निर्देश में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिये गये थे जिस क्रम में एसपी नगर रुद्रपुर व सीओ सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये धाना पुलभट्टा की टीम द्वारा इस के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान गौला पुल के पास फ्लाई ओवर से पहले कट पर पुलभट्टा क्षेत्र में चैकिंग के नशा करने वाले तस्करो को 11.3 ग्राम अवैध स्मैक 01 मोटरसाईकिल, 01 मोबाईल फोन, 01 सिम कार्ड, 400 रू0 नगद, बीडी बण्डल माचिस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में यह बात प्रकाश मे आयी है कि पकड़े गये उक्त दोनो अभियुक्त खालसा डाबा पुलभट्टा के मालिक बलदेव सिंह पुत्र दर्शन सिंह व इसके पुत्र बाँबी निवासीगण सिरौलीकला बार्ड नम्बर 19 निकट वीर शिवा स्कूल थाना पुलभट्टा से काफी मात्रा में स्मैक ले जाकर हल्द्वानी और रामनगर के युवाओ को स्थानीय स्तर पर 350 रू0 प्रति बीट के हिसाब से बेचते हैं। बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में दोनो गिरफ्तार आरोपियों व खालसा ढाबे के मालिक व पुत्र के विरुद्ध FIR-193/2022 धारा- 8/21/27/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा काफी प्रशंसा की गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार अभियुक्तः


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!