



विधायक तिलक राज बेहड़ ने काली माता के दरबार में माथा टेका व अपने क्षेत्रवासियों के स्वास्थ की अरदास की तथा उन्होंहे कहा की काली माता ने इस धरती से राक्षसो के विनाश के लिए अवतरण लिया था, अर्थात वो बुराईयों को धरती से ख़त्म करने के लिए आई थी ,हमको भी हर बुराई के खिलाफ आवाज उठानी चाहिये | काली माता अपने सभी भक्तो का उद्धार करे व क्षेत्र में शांति कायम रहे |
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने किच्छा विधानसभा में स्थित ग्राम नजीमाबाद धोराडाम के आचार्य कालोनी में तीन दिवसीय काली पूजा का उद्घाटन फीता काटकर किया,इससे पूर्व सभी ग्रामवासी व मण्डली के सदस्यों ने विधायक तिलक राज बेहड का फूल मालाओं से स्वागत किया | मण्डली के सदस्यों ने विधायक तिलकराज बेहड़ को असवाल पहनाकर तथा उन्हें भेंट के रूप में काली माता की तस्वीर प्रदान की |इस दौरान विधयक तिलक राज बेहड ने पंडाल में बैठकर माता के भजनों का आनंद लिया | उनके साथ मौजूद सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए |इस मौके पर उत्तम आचार्य (जिला पंचायत सदस्य),किशोर आचार्य मण्डली अध्यक्ष,कमलेश ग्राम प्रधान, डॉ सावन ,सपन मंडल,अंकुश,संजीत ,विष्णु,सुनिधि ,सुलेखा ,गणपति मजूमदार ,लक्ष्मी,सुलेखा ,सुमित्रा ,फूलमाला आदि लोग उपस्थित रहे.