Homeउत्तराखंडकुंडेश्वरी स्थित बाबा स्कॉलर एकेडमी के छात्र कमलेश राणा ने उत्तराखंड टैलेंट...

कुंडेश्वरी स्थित बाबा स्कॉलर एकेडमी के छात्र कमलेश राणा ने उत्तराखंड टैलेंट हंट सीजन 2 ग्रैंड फिनाले में तृतीय स्थान प्राप्त किया

Spread the love

काशीपुर। बाबा स्कॉलर्स एकेडमी के छात्र कमलेश राणा पुत्र नंदन सिंह राणा एवं एमएन खंडूरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा कविता कोटवाल पुत्री वीरेंद्र सिंह कोटवाल ने उत्तराखंड टैलेंट हंट सीजन 2 ग्रैंड फिनाले में शानदार प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर श्रीमती मधु घिल्डियाल एवं सोहन सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दोनों बच्चों एवं उनके माता-पिता को सम्मानित करते हुए कामना की गई कि भविष्य में भी वह अपना, माता-पिता एवं अपने स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। सभी बच्चों से आग्रह किया गया कि वह भी अपनी प्रतिभाओं को दिखाने एवं निखारने का प्रयास करें। साथ ही कोरियोग्राफर कमल सैनी द्वारा बच्चों के साथ किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी गई। स्कूल प्रबंधक अमित घिल्डियाल ने भी बच्चों व उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दीं।


Spread the love
Must Read
Related News