सीडीओ आशीष भटगांई ने जिले में निर्मित तालाबों व पीएम आवास योजन के तहत निर्माणधीन आवासों का किया निरीक्षण

खबरे शेयर करे -

बाजपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई द्वारा आज विकास खण्ड बाजपुर की ग्राम पंचायत रतनपुर एवं विकास खण्ड गदरपुर की ग्राम पंचायत पिपलिया का व्यापक भ्रमण उक्त पंचायतों में अमृत सरोवर योजनान्तर्गत निर्मित हो रहे तालाबों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्मित व निर्माणाधीन आवासों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अमृत सरोवर योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत तालाब निर्धारित समयान्तर्गत निर्मित कराना सुनिश्चित करें तथा निर्मित हो रहे तालाबों की गुणवत्ता में विशेष ध्यान दिया जाये। इसके अतिरिक्त तालाबों का निर्माण कार्य वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण करायें तांकि निर्मित तालाबों में जल संरक्षण हो सके। यह भी निर्देश दिये गये कि पूर्ण रूप से निर्मित तालाब स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को नियमानुसार हस्तान्तरित कर विभिन्न समूहों की आजीविका सम्बर्द्धन का कार्य कराया जाय तथा समूहों की महिलाओं को समय-समय पर सम्बन्धित विभागों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कराया जाये।
उपरोक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये गये अमृत सरोवर योजनान्तर्गत निर्मित तालाबों का नियमानुसार उपयोग सुनिश्चित कराया जाय किसी भी तालाब को व्यक्ति विशेष के स्वामित्व में न दिया जाये।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *