CDO ने ली विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक

खबरे शेयर करे -

CDO ने ली विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक

रूद्रपुर।मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि योजना धनराशि को कार्यो में तेजी लाते हुए दिसम्बर माह तक शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो कार्यदायी संस्था कार्यो में लापरवाही, ढिलाई बरतेगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला योजना में अनुमोदित अवमुक्त धनराशि 7420.10 लाख के सापेक्ष जिला स्तर पर विभागों को 6932.95 लाख अवमुक्त की गयी जिसमे से विभागो द्वारा 5014.92 लाख आहरित कर 4799.10 लाख व्यय किया गया इस तरह विभागों आहरित धनराशि का 69.22 प्रतिशत व्यय किया गया। इसी तरह राज्य योजना के तहत शासन से अवमुक्त 33419.24 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 23228.20 लाख व्यय कर लिया गया है जो अवमुक्त धनराशि का 69.51 प्रतिशत व्यय है तथा केन्द्र पोषित योजना में अवमुक्त धनराशि 13568.22 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 12933.45 लाख आहरित कर 12002.04 लाख आतिथि तक व्यय किया गया इस प्रकार विभागों द्वारा आहरित धनराशि के सापेक्ष 88.46 प्रतिशत व्यय है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सीएम हेल्पलाईन, सीएम जनसमर्पण पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद मेें की गई घोषणा कार्याे की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री घोषणा कार्याे के त्वरित गति से कार्य करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकें। उन्होने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस द्वारा कार्य संचालित करने के भी निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी उदयराज सिंह निर्देशन में जनपद गतवर्ष से बीस सूत्रीय कार्यक्रम में लगातार प्रथम बने रहने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह में भी बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद उधमसिंह नगर प्रदेश में प्रथम पायदान पर रहा। उन्होने कहा कि वर्षभर बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि जनपद उधमसिंह नगर बीस सूत्रीय के 44 कार्यक्रमों में से 39 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, 04 कार्यक्रमो में बी श्रेणी व 01 कार्यक्रमो मंे डी श्रेणी प्राप्त की। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा करते हुए नगर निकाय काशीपुर, खटीमा, सुल्तानपुर पट्टी, महुआखेड़ागंज के डी श्रेणी व नानकमत्ता, महुआडाबरा निकायों के सी श्रेणी में रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवासो के निर्माण का स्वंय मॉनिट्रिगं करते हुए पूर्ण कराने के निर्देश निकाय अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, अधिशासी अभियंता सिचांई पीसी पाण्डे, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जल निगम सुनील जोशी, जल संस्थान तरूण शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ0 आलोक शुक्ला, नलकूप आरके सिंह, लोनिवि ओपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -