सूरज की भाँति चमके क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल के शिक्षार्थी !

खबरे शेयर करे -

 

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल के कक्षा दस एवं बारह के विद्यार्थियों ने अत्युत्त्तम परिणाम देकर नगर में अपना कीर्तिमान स्थापित किया| कक्षा बारह के वंश कुमार अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉप किया है|वंश कुमार अग्रवाल ने एकॉउन्टस में 100 अंक, फिज़िकल एजुकेशन में 97 अंक, अंग्रेजी एवं गणित में 98 अंक हासिल किए वहीं मनिका गोयल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए| मनिका ने चित्रकला एवं इकोनॉमिक्स में 97 प्रतिशत अंक अर्जित किए| युवा सुखीजा ने इकोनॉमिक्स एवं फिज़िकल एजुकेशन में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रियजनों को गौरवान्वित अनुभव कराया |प्राची बिष्ट ने चित्रकला विषय में रुझान लेते हुए 97 अंक लेकर अपनी अनुपम पहचान बनाई | अर्णव पाल ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए|

कक्षा दस के विद्यार्थियों का भी आज विद्यालय को ऊँचाइयों पर ले जाने का स्वप्न साकार हुआ | इस सत्र का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा |कक्षा दस की छात्रा ऋद्धि जैन आत्मविश्वास के बल पर 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल को बुलंदियों पर पहुँचाने में सफल रही वहीं भव्या पटेल ने भी अपने अथक प्रयासों से 96 प्रतिशत लाकर एक आदर्श प्रस्तुत किया |सिमरन कौर ने अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हुए 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए| नमन अग्रवाल एवं अगम प्रताप सिंह ने 91.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया |जैस्मीन कौर गोरैया ने 90.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय एवं माता -पिता का नाम रौशन किया| इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज़्ज़्वल भविष्य की कामना की|प्रधानाचार्य श्री.राजेश कुमार कृष्णन जी ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की एवं बच्चों के भविष्य को दिन प्रतिदिन उज्ज्वल बनाने का प्रण लिया |


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *