मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के बाद पत्रकार वार्ता की

खबरे शेयर करे -

मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के बाद पत्रकार वार्ता की

काशीपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीती शाम रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशीपुर एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक नगर है तथा यहां से प्रबुद्धजन संवाद की शुरुआत होना विशेष महत्व रखता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि डॉक्टरों, इंजीनियरों, उद्योग जगत, व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों ने सम्मेलन में अपने विचार साझा किए, जिससे शासन और प्रशासन को नीतियां बनाने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद राज्य के अन्य हिस्सों में भी आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को आशीर्वाद और समर्थन दिया है। चाहे लोकसभा, विधानसभा या हालिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हों, जनता ने अपेक्षाओं पर खरा उतरने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम छोर तक विकास और प्रशासन पहुंचाना है तथा उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। आपदा की स्थिति पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय पूरा प्रदेश आपदा प्रभावित है और सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है। जिनके घर टूट गए या परिजन खो गए हैं, उन्हें हर संभव सहायता देने का संकल्प लिया गया है। नई जगहों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द काम प्रारंभ होगा, ताकि प्रभावित लोगों को भटकना न पड़े। उन्होंने बताया कि सभी जिलाधिकारियों और विशेषकर पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए हैं कि 15 सितंबर तक औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं और मानसून थमते ही गड्ढामुक्त सड़कों का अभियान शुरू कर दिया जाए। आपदा के आंकड़ों को लेकर विपक्ष पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सबसे बड़ा सदन है, जहां एक-एक आंकड़े प्रस्तुत किए जाते हैं। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने सकारात्मक चर्चा से बचने के लिए हंगामा किया, जबकि सरकार हर आंकड़े के साथ तैयार थी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां आपदा आई, वहां सरकार ग्राउंड जीरो पर मौजूद रही और पीड़ितों की मदद की। धामी ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आपदा प्रभावित प्रदेश के लिए गंभीर है और हर संभव राहत कार्य किए जा रहे हैं।

बाईट… पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार


खबरे शेयर करे -