चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोरों को रमपुरिया चाकुओं के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया
काशीपुर। चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोरों को रमपुरिया चाकुओं के साथ पुलिस ने गिरफ्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा के निर्देशन व पर्यवेक्षण में कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा रात्रि में गश्त के दौरान एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के पीछे सुनसान स्थान पर चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोरों मोदीम पुत्र यासीन निवासी हजरत नगर काली बस्ती बांसफोड़ान, काशीपुर
तथा मोहम्मद वसीम पुत्र शाहिद हुसैन निवासी मोहल्ला नत्था सिंह तकिया वाली मस्जिद के पीछे जसपुर को अवैध चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया गया। यहां माले की विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने बताया कि गिरफ्तारशुदा चोरों ने पुलिस को बताया कि वे नशे के आदी हैं पहले भी चोरी आदि कई मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 401आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी, का. गौरव सनवाल,
प्रेम कनवाल व सुरेंद्र सिंह थे।