रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्होंने शहर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों को डी.बी.टी. के माध्यम से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया। इस दौरान काफी संख्या में दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक पार्टी के शासनकाल में दिल्ली से चलने वाले 100 रुपए में से 85 रुपए बीच में ही गायब हो जाते थे लेकिन आज सरकारी खजाने से निकले पैसे का शत प्रतिशत पैसा लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। इस दौरान उन्होंने दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश के एक लाख 13 हजार किसानों के खाते में प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित की। सीएम धामी ने दुग्ध उत्पादकों का उत्साह को देखकर उन्हें प्रणाम किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादन में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, इसके साथ ही पहले स्थान पर दुग्ध उत्पादक नैनीताल की गंगा और ऊधम सिंह नगर के गुरु उपदेश और हरपाल कौर को प्रतीकात्मक चेक देकर सम्मानित किया। बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुना करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
वहीं पीएम सम्मान निधि योजना से नौ लाख किसानों के खाते में 1390 करोड़ रुपए की धनराशि भेजी जा चुकी है। उपलब्ध्यिां गिनाते हुए सीएम धामी ने कहा कि ऊधमसिंह नगर के लोगों को अब इधर उधर भागने की जरुरत नहीं है। स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए जिले के खुरपिया फार्म में 100 एकड़ जमीन पर एम्स की शाखा खोलने का निर्णय लिया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत सीएम धामी ने कहा कि घर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी उत्पादकों को यहां तिरंगा भेंट किया गया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल, दुग्ध विकास निदेशक संजय कुमार, सहायक निदेशक राजेंद्र चौहान, सुरेश परिहार, भारत भूषण चुघ, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।