



रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंह नगर दौरे पर हैं। जहां पुष्कर सिंह धामी ने राधा स्वामी सत्संग घर में अभिनंदन व स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छात्र-छात्राओं से मुखातिब हुए। वहीं छात्र-छात्राओं ने उत्तराखण्ड में नकल विरोधी कानून पारित किये जाने के चलते सीएम धामी का आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के लिए सदैव तत्पर है और किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लालपुर मल्सा स्थित श्री तुलसी धाम में पहुंचे। श्री तुलसी धाम में पहुंचने पर संतों ने सीएम धामी का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया व उन्हें पगड़ी भी पहनाई। सीएम धामी ने धाम में अपना शीष नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजित संत समागम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धाम परिसर में सीएसआर व अन्य माध्यम से हॉल बनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को निर्देशित किया। साथ ही श्री तुलसी धाम को आने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए भी जिला प्रशासन को निर्देशित किया और मार्ग का नाम श्री तुलसी धाम मार्ग रखे जाने की बात भी कही। सीएम धामी ने कहा कि उनके द्वारा जो भी संभव मदद होगी वह जरुर करेंगे। जिसके बाद सीएम धामी टनकपुर के लिए रवाना हो गए।