Homeउत्तराखंडराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदामालाल में बाल शोध मेले का आयोजन किया...

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदामालाल में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया

Spread the love

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदामालाल में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया

काशीपुर। विकासखंड अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदामालाल में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में बच्चों ने मुख्य रूप से भोजन और सजीवों का संसार थीम पर भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इन दोनों ही थीम के अंतर्गत खाद्य सामग्री और उनकी उत्पत्ति, भोजन के घटक, विटामिन और लवण, पौधों के विभिन्न खाये जाने वाले भाग, जड़ के प्रकार, पत्तियों के प्रकार, हमारे शरीर में मौजूद संधियां, मानव कंकाल तंत्र, पाचन तंत्र, दांतों के प्रकार, जीभ पर स्वाद के विभिन्न क्षेत्र, प्रकाश संश्लेषण, मानव श्वसन, कृषि पद्धतियां, भारत के विभिन्न राज्यों की मुख्य फसलें, सूक्ष्मदर्शी, तापमापी, अम्ल, क्षार और लवण जैसे 30 से अधिक विषयों पर आकर्षक प्रोजेक्ट बनाए थे। मेले में बहुत ही व्यवस्थित…


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!