Homeउत्तराखंडरसेवकों के बलिदान से हुआ सपना साकार - चुघ

रसेवकों के बलिदान से हुआ सपना साकार – चुघ

Spread the love

रसेवकों के बलिदान से हुआ सपना साकार – चुघ
रुद्रपुर -राम मंदिर आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले कार सेवकों को भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण बहुत चुघ ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ,और वर्तमान समय में जो इस दुनिया में नहीं रहे उनके परिजनों को सम्मानित कर सभी का आभार जताया ।श्री चुघ ने कहा कि कार सेवकों के आंदोलन की बदोलत ही आज सैकड़ो वर्षों बाद यह सपना साकार हुआ है कि जब अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर देश में एक अलख जागी थी जिसको तमाम कारसेवकों ने प्रज्वलित किया और अपने जीवन का उत्सर्ग किया ।ऐसे कई कार सेवक थे जिन्होंने कई दिनों तक जेल भी काटी और पुलिस की अमानवीयता भी सहन की। लेकिन आज उन्हीं के हौसलों की बदौलत यह देश राम राज्य की और आगे बढ़ रहा है ऐसे में सभी को शत-शत नमन है ।बताया जाता है कि रमपुरा के भाजपा नेता राज कोली के पिताजी हिंदूवादी नेता स्वर्गीय बलवंत कोली के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने राम मंदिर आंदोलन को लेकर आवाज उठाई थी जिस पर पुलिस ने पांच मंदिर के समीप उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और लगभग डेढ़ माह तक कई लोग हल्द्वानी, नैनीताल और बागेश्वर जेल में रहे थे ।जिनमें से कुछ लोग वर्तमान समय में जीवित हैं और कुछ कार सेवक स्वर्गवासी हो गए हैं । जिसमें स्वर्गीय घासीराम समेत वर्तमान समय में सुंदरलाल पंडित, रामकुमार पप्पू और भोले समेत कई कार सेवक शामिल थे। इस दौरान राज कोली, विपिन कोली, आशीष श्रीवास्तव ,ओम प्रकाश ,राम भगत ,नन्हे ,रामचंद्र ,कृष्ण कोली, दर्शन कोली ,राहुल, विशाल अभिषेक ,दीपक कोली, रंजीत कोली ,सुनील कोली रोहित कोली, शिवकरण ,ओम प्रकाश, राजेंद्र कोली ,पप्पू कोली, भोला कोली ,रामकुमार, सोरभ कोली, राहुल कोली पारस कोली ,नरेश कोली ,राजेश कोली, सतीश कोली समेत तमाम लोग मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!