Homeउत्तराखंडलायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा गिरीताल मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया...

लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा गिरीताल मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया

Spread the love

लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा गिरीताल मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया

 

काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान गिरीताल मंदिर परिसर में चलाया गया, जिसमें प्रमुख रुप से सुंदरकांड समिति के सदस्य तथा क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मिठाई वितरित की गई तथा सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। सभा का संचालन लायंस शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने किया तथा सभी लायंस सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए। लायंस क्लब काशीपुर सिटी अध्यक्ष महेश वर्मा ने अपने संबोधन के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम की क्षेत्रवासियों तथा नगर वासियों ने बहुत प्रशंसा की। इस दौरान हरिओम तोमर, स्वतंत्र मेहरोत्रा, समर पाल ग्रेवाल, सतविंदर सिंह, बलविंदर सिंह मट्टू, डॉ. आनंद मोहन, जसवीर सिंह, सुशील कुमार अग्रवाल, शेर सिंह धारीवाल, लाल सिंह नेगी, राजवीर सिंह खोखर एडवोकेट आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।


Spread the love
Must Read
Related News