Homeउत्तराखंडउजाड़े गए व्यापारियों के लिए शांपिग कॉम्पलेक्स बनाने का सीएम ने दिलाया...

उजाड़े गए व्यापारियों के लिए शांपिग कॉम्पलेक्स बनाने का सीएम ने दिलाया भरोसा, कल देर सायं व्यापारियों ने सीएम से की मुलाकात

Spread the love

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। शीघ्र ही रूद्रपुर में भी चकराता की तरह उजाड़े गए व्यापारियों के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा। ताकि वह रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों जी-20 विजिट की तैयारियों के दौरान प्रशासन, एनएच व पुलिस विभाग द्वारा मुख्य मार्ग के दोनों ओर से उजाड़े गए सैकड़ों व्यापारियों के एक शिष्ट मंडल से खटीमा में गत सायं ज्ञापन लेने के बाद उन्हें भरोसा दिलाते हुए कही। व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल व महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री श्री धामी को बताया कि गत 17 मार्च को प्रशासन ने राममनोहर लोहिया व नेहरू मार्केट के सैकड़ों व्यापारियों को उजाड़ दिया गया। जो पिछले 50 वर्षों से रोजगार कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। अब सभी के समझ रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। परिवार पालने में आर्थिक परेशानियां सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें भरोसा देते हुए कहा कि व्यापारी ऐसा स्थान चिन्हित कर बताएं जहां बड़ा शोपिंग कांप्लेक्स निर्मित हो सकता है। वह विकास प्राधिकरण के द्वारा डीपीआर बनवाकर आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में व्यापारियों के विस्थापन के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा। मुख्यमंत्री से मिलने वालो में आशु ग्रोवर, विनोद ठुकराल, राजू जोशी, राजू सोनकर, इंदरजीत सिंह, बलजीत सिंह, अजीत सिंह, पप्पू, मनोज मदान, मौनी जल्होत्रा, परविंदर सिंह, हर्ष रावल, सनी, मोनू बंसल, नरेंद्र चावला, हरजिंदर सिंह, मंगू, शैलेंद्र ग्रोवर, जगजीत सिंह, सोनू खुग्गर, अमरीक सिंह आदि व्यापारी शामिल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!