Homeउत्तराखंडरजिस्टार कार्यालय की अव्यवस्था पर मुख्यमंत्री लाल ,कार्यवाही के निर्देश दिये

रजिस्टार कार्यालय की अव्यवस्था पर मुख्यमंत्री लाल ,कार्यवाही के निर्देश दिये

Spread the love

मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण किया

 

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्वास्थ्य चिंतन शिविर में जाने से पहले अचानक रजिस्ट्रार कार्यालय में औचक निरीक्षण किया… इस दौरान वहां हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री सीधे रिकॉर्ड रूम में पहुंचे और वहां औचक निरीक्षण करने लगे जहां उन्होंने देखा कि रिकॉर्ड रूम में कई जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे और साथ ही कई जगह दस्तावेजों में दीमक लग चुकी थी…

जिस पर मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जाहिर की। आपको बता दें कि बीते काफी समय से देहरादून में कई जमीनों के रिकॉर्ड में हेराफेरी की बातें सामने आ रही थी जिस पर देहरादून जिलाधिकारी ने जांच की बात कही थी लेकिन आज मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में जिलाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि मामले की जांच की जाए और जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होने के साथ ही रिकॉर्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे और व्यवस्था जल्द ठीक करने के निर्देश दिये

मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी

वही देहरादून जिलाधिकारी से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो भी निर्देश दिए हैं उनका जल्द पालन किया जाएगा और जांच पूरी होने पर दोषियों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!