देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आईएसबीटी में फैली गंदगी पर सीएम नाराज दिखे। उन्होंने आईएसबीटी का संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 1 माह के भीतर में फिर आऊंगा, जबतक पूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जानी चाहिए। आईएसबीटी परिसर में किसी प्रकार की गंदगी नहीं मिलनी चाहिए।
वहीं सीएम धामी ने वॉटर एटीएम में खुद सिक्का डालकर पानी निकाला और पीया। साथी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश भी दिये। वही सीएम धामी ने देहरादून से अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों से भी बात की व तमाम व्यवस्था का पूरा जायजा भी लिया।