बैंक ऋण आरसी व जीएसटी वसूली को लेकर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में बैंकर्स, राज्यकर अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट सभागार बैठक आयोजित हुई

खबरे शेयर करे -

बैंक ऋण आरसी व जीएसटी वसूली को लेकर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में बैंकर्स, राज्यकर अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट सभागार बैठक आयोजित हुई

रूद्रपुर,बैंक ऋण आरसी व जीएसटी वसूली को लेकर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में बैंकर्स, राज्यकर अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट सभागार बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा कि सभी बैंक प्रबंधक अपने आरसी की सूची लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के तहसील कार्यालयों में जाकर मिलान कर ले ताकि समय से अधिक से अधिक बैंक ऋणों की वसूली हो सकें। उन्होने कहा कि बैंक ऋण आरसी तहसीलों को भेजने के बाद ऋणदाता व बैंक आपसी सटलमेंट करते है तो आरसी का 10 प्रतिशत वसूली चार्ज राजस्व विभाग को अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करेगें। उन्होने तहसील स्तर पर बैंको के साथ आरसी वसूली को लेकर बैठक करने के निर्देश भी दिये।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्यकर, आबकारी, खनन, परिवहन विभाग भी राजस्व वसूली में तेजी लाये। सभी विभाग भी अपनी आरसी का मिलान तहसीलों से अवश्य करते हुए समन्वय बनाते हुए वसूली करें। उन्होने यह भी कहा कि आरसी में ऋणदाता का नाम व पता स्पष्ट व सही लिखे ताकि शीघ्रता से वसूली हो सकें। उन्होने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने तहसीलों के 10-10 बड़े वकायेदारों की सूची बनाते हुए कड़ाई से वसूली करें तथा बड़े वकायेदारों की सूची भी तहसलों में चस्पा करें व उसे नियमित अपडेट भी करें।
बैठक में ओसी कलेक्टेªट गौरव पाण्डे, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, लीड बैंक अधिकारी एमएस जंगपांगी, तहसीलदार पूजा शर्मा, दिनेश कुटौला, पंकज चंदोला, गिरीश जोशी सहित बैंकर्स उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -