हाथरस सत्संग में 121 लोगों की मौत पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुण चौहान ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
काशीपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में हुई 121 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने यूपी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। मीडिया को जारी बयान में कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। इस तरह के कोई सार्वजनिक समारोह होते हैं तो प्रशासन को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने चाहिएं। क्या उस जगह की क्षमता इतने लोगों के इकट्ठा होने की थी? इस कार्यक्रम में इतने लोगों की जान जाना बेहद दुखद है। कार्यक्रम से पहले प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि लोगों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम हुए हैं या नहीं। इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। हादसे में घायलों के प्रति सहानुभूति रखते हुए पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि घायलों के इलाज में कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने यूपी सरकार द्वारा घायलों के लिए घोषित मुआवजा राशि को नाकाफी बताते हुए इसे बढ़ाये जाने की मांग की।