




प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक तैनात करने और अस्पताल के उच्चीकरण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया

दिनेशपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक तैनात करने और अस्पताल के उच्चीकरण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम का पुतला दहन कर रोष जताया। उन्होंने जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को अस्पताल के गेट पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की तमाम समस्याओं को लेकर गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है। एकमात्र स्थाई डॉक्टर का स्तांतरण के बाद अभी तक कोई स्थाई डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई। अस्पताल में चिकित्सक और स्टाफ की भारी कमी है। जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि क्षेत्र के लोग लगातार अस्पताल के उच्चीकरण के साथ सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन की ओर से कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है।जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। बाद में शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। मौके पर पहुंचे कानुनगों और पटवारी को मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, तारक बाछाड़, त्रिनाथ विश्वास, सुभाष बेहड़, आशुतोष राय, डा नारायण हालदार, विकास सरकार, भीम ठुकराल, किशोर हालदार, मोहित चौहान, अमर मंडल, विक्की राय, मनोज देवराड़ी, जगन्नाथ सरकार, कृष्ण पद, प्रेम सिहं,, वीरेंद्र मंडल, प्रसन्नजीत शाह, देवा चौधरी आदि मौजूद थे।

