Homeउत्तराखंडकाठमांडू में अयोजित हुए तृतीय साउथ एशियन स्पोर्ट्स गेम्स में रूद्रपुर के...

काठमांडू में अयोजित हुए तृतीय साउथ एशियन स्पोर्ट्स गेम्स में रूद्रपुर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण पदक।

Spread the love

काठमांडू में अयोजित हुए तृतीय साउथ एशियन स्पोर्ट्स गेम्स में रूद्रपुर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण पदक।

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। काठमांडू में अयोजित हुई तृतीय साउथ एशियन स्पोर्ट्स गेम्स में रूद्रपुर शहर के चार खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखाते हुए दो स्वर्ण पदक जीतकर जनपद और उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया।

उक्त जानकारी देते हुए बैडमिंटन कोच गोविंद परिहार ने बताया कि दिनांक 29 से 31 जनवरी 2024 तक नेपाल कौंसिल ऑफ़ स्पोर्ट्स के तत्वावधान एवं साउथ एशियन फेडरेशंस ऑफ ऑल स्पोर्ट्स द्वारा काठमांडू में तृतीय साउथ एशियन स्पोर्ट्स गेम्स 2023 अयोजित हुए। जिसमें भारत के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद के नेतृत्व में भारत देश के 91 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। ओर आगे कोच गोविंद परिहार ने बताया कि प्रतियोगिता में बैडमिंटन डबल टीम स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य पपनेजा एवं पियूष दानू की जोड़ी ने सेमी फ़ाइनल में बांग्लादेश को 10 – 21, 15 – 21, 18 – 21 के स्कोर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। ओर फाइनल में मेजबान नेपाल की टीम को 21- 11, 15-21 , 21-17 स्कोर से हराकर भारत देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। एवं मिक्सड डबल्स में गुरबाणी कौर और रवि पॉप्तानी ने भी स्वर्ण पदक जीता। तथा कुंवरजीत सिंह अरोड़ा का प्रदर्शन शानदार रहा। अरविंद चित्तौड़िया उक्त प्रतियोगिता में बैडमिंटन खेल के मुख्य कोच की भूमिका में रहे।
ओर आगे कोच गोविंद ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों ने विगत दिनों मथुरा में आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण स्वर्ण पदक अर्जित किया था, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों का चयन तृतीय साउथ एशियन स्पोर्ट्स गेम्स के लिया हुआ। कोच गोविंद परिहार के नेतृत्व में विगत 6 वर्षों से लक्ष्य पपनेजा एवं पियूष दानू श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में बैडमिंटन का गहन प्रशिक्षण ले रहे है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जल्द ही एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर डीएसओ गिरीश कुमार, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शरद जोशी, जिला जु–जित्सू संघ, ऊधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती, मनोज सिंह, नीतीश कुमार, नवनीत राव सहित सभी खेल प्रेमी जनता ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!