



रामनगर| क्षेत्र में हो रही बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम के कार्यालय में प्रदर्शन किया है। साथ ही प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने क्षेत्र लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग की। मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को पूर्व विधायक रणजीत रावत के के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होने कहा कि पिछले कई महीनों से लगातार बिजली कटौती से जनता परेशान है।रात-दिन हो रही बिजली कटौती के कारण बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं, लेकिन स्थानीय विधायक फिजूल की बयानबाजी कर लोगों के साथ छलावा करने का कार्य कर रहें हैं।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन क्षेत्र में आठ से 10 घंटे की कटौती की जा रही है| इसके चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है|