Homeउत्तराखंडनेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127 बीं जयंती के उपलक्ष्य में...

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127 बीं जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने,उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

Spread the love

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127 बीं जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने,उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

ट्रांजिट कैम्प व संजय नगर खेड़ा में नेता जी सुभाष पार्क में आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127 बीं जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं वार्ड वासी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की l
इस दौरान नेता जी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे के नारों से क्षेत्र गुंजयमान रहा l पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे महान नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा, बन गया है l उनके द्वारा कहे “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा ” ने देश में एक नई क्रांति को जन्म दिया l इस दौरान विकास मल्लिक, रेजीत तिवारी ,आशीत वाला, अखिल विश्वास ,अकुमार विश्वास, सुनिल विश्वास, दिपाकर नावली ,नरेन्दर विश्वाक ,परिमल विश्वास, डीठ नियन डाल ,अमिन देवानन्द, स्वप द स्वर्णकार, विशाल मुकेश चौहान शिवकुमार राफ, शिव पद मण्डल,श्याम सुन्दर राय ,मिन्टू विश्वास,सपन मण्डल, महेश हालदार,राजू मल्लिक,बंटी कोली,दीपक सागर,विशाल मेहरा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे l


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!