कांग्रेस महासचिव अनुपम शर्मा के नेतृत्व में काशीपुर में कांग्रेस का बढ़ रहा कुनबा
काशीपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं उत्तराखंड कांग्रेस महासचिव अनुपम शर्मा के मुख्य आतिथ्य में काशीपुर महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन की अध्यक्षता में वार्ड नंबर एक रम्पुरा नीझड़ा में अर्जुन रावत के प्रतिष्ठान पर कांग्रेस पार्टी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए अनुपम शर्मा ने वार्ड की समस्याओं की जानकारी ली। वार्डवासियों ने उनके सामने जल भराव की मुख्य समस्या रखी। श्री शर्मा ने कहा कि इस समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता तुरंत ही उपजिलाधिकारी से मिलकर जल्द ही जल भराव की समस्या का निदान कराएंगे। मीटिंग में पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, वार्ड अध्यक्ष मानसिंह, ललित रावत, गौरव चौधरी, विजयपाल सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह मनराल, रईस अहमद, राशिद सैफी, अमरीक सिंह, उमेश कुमार, आईटी सेल महानगर अध्यक्ष हनीफ गुड्डू, किशोर सिंह, इत्यादि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।