Homeउत्तराखंडविद्यालय में सोलर पैनल लगाए जाने को लेकर पनपा विवाद, थाने में...

विद्यालय में सोलर पैनल लगाए जाने को लेकर पनपा विवाद, थाने में सौंपी तहरीर

Spread the love

दिनेशपुर।जयनगर के धीमरी खत्ता के प्राथमिक विद्यालय में सोलर पैनल को अन्य स्थान पर लगाये जाने को लेकर उपजे विवाद पर हुई बैठक में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।जिसमें कई लोग चोटिल हो गये।गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हल्द्वानी के हायर सेंटर में रेफर किया गया है। मामले में दोनों पक्ष की ओर थाने में तहरीर दी गई है।पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। धीमरी खत्ता,गुर्जर बस्ती जयनगर नंबर तीन निवासी मोहम्मद इरफान ने बीते दिवस जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर विद्यालय में विभिन्न अनियमितता की जांच की मांग की थी। बताया जाता है कि सोमवार को शिकायत की जांच करने को जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और विद्यालय परिसर में इस मामले को लेकर बैठक हुई।बताया जाता है कि आरोप-प्रत्यारोप के बीच दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों के कई लोग चोटिल हो गये।एक पक्ष मोहम्मद बशीर नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे जिला अस्पताल से हल्द्वानी के हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। इस मामले में देर सांय को मोहम्मद इरफान और दूसरे पक्ष के आलमगीर की ओर से थाने में कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की दोनों पक्ष की ओर से तहरीर थाने में दी गई है मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
अनिल उपाध्याय (थानाध्यक्ष दिनेशपुर)


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!