Homeउत्तराखंडकॉर्बेट राउंड टेबल 372 द्वारा हल्दुआ साहू स्थित लक्ष्मी नारायण शिशु सरस्वती...

कॉर्बेट राउंड टेबल 372 द्वारा हल्दुआ साहू स्थित लक्ष्मी नारायण शिशु सरस्वती मंदिर को अगले पांच वर्षो के लिए गोद लिया 

Spread the love

कॉर्बेट राउंड टेबल 372 द्वारा हल्दुआ साहू स्थित लक्ष्मी नारायण शिशु सरस्वती मंदिर को अगले पांच वर्षो के लिए गोद लिया

 

 

काशीपुर। कॉर्बेट राउंड टेबल 372 द्वारा हल्दुआ साहू जसपुर रोड स्थित लक्ष्मी नारायण शिशु सरस्वती मंदिर को अगले पांच वर्षो के लिए गोद लिया गया है I जिसके अंतर्गत शुक्रवार को भूमिपूजन करके स्कूल का सौन्दर्यकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया I पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में मंजुनाथ टीसी एसएसपी उधमसिंहनगर व् क्लब के मेंबर्स और उनके परिवार मौजूद रहे। स्कूल में छह बिना बनी कक्षाएं, टूटे हुए मेज कुर्सियों के साथ स्कूल में थी, जिनका सौंदर्यीकरण करने की प्रक्रिया शुरू करवा दी गयी है I इसके अलावा चार नयी कक्षाओं का भी निर्माण कराया जा रहा है। कॉर्बेट राउंड टेबल 372 द्वारा नए टॉयलेट, बाथरूम, स्कूल की दिवार व् वाटर कूलर की व्यवस्था भी कराई जा रही है I बच्चों के लिए नयी कंप्यूटर लैब और बाउंड्री का निर्माण भी कराया जा रहा है जिससे भविष्य में बच्चे नयी टेक्नोलॉजी को भी पढ़ सकें व् ज्ञान प्राप्त कर सकें I कॉर्बेट राउंड टेबल 372 के मेंबर्स व् उनकी पत्नियों द्वारा स्कूल के बच्चो को समय निकलकर विशेष क्लास दी जाएगी I कॉर्बेट राउंड टेबल ग्रुप की शुरुआत 11 मार्च 2023 को की गयी थी जबकि सेंट्रल बॉडी ऑफ़ राउंड टेबल आर्गेनाईजेशन सं 1969 से लगभग 400 ब्रांचों के साथ समाज की सेवा में तत्पर है। इस मौक़े पर कोर्बेट राउंड टेबल चेयरमैन विवुध रावल, वाइस चेयरमैन सिद्धार्थ मोहन सिंघल, सचिव विषेश बंसल, कोषाध्यक्ष उज्जवल गोयल, डॉक्टर कुशाल अग्रवाल, डॉक्टर अभिषेक गोयल, डॉक्टर राहुल सिंघल, दीपांशु अग्रवाल, अनिरुद्ध लखोटिया, आदित्य अग्रवाल, पलक अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, पारस महरोत्रा, चिराग़ अग्रवाल मौजूद थे।देवेंद्र जिंदल, शैलेंद्र मोहन सिंघल, राकेश अग्रवाल, आलोक कुमार गोयल, सुशील बंसल, मुनेश बंसल, विनीत संगल, मनोज चौधरी, डॉक्टर अशोक गोयल, विनीत रावल, बाँके गोयंका ने इस नेक काम में अपना सहयोग दिया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!