होली से पहले मनी दिवाली! टीम इंडिया की जीत पर रुद्रपुर में गाबा व तनेजा के नेतृत्व में क्रिकेट फैंस ने मनाया जश्न

खबरे शेयर करे -

*होली से पहले मनी दिवाली! टीम इंडिया की जीत पर रुद्रपुर में गाबा व तनेजा के नेतृत्व में क्रिकेट फैंस ने मनाया जश्न*

 

आज भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. आईसीसी टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार दूसरी खिताबी जीत है. इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

 

भारत की जीत के बाद देशभर में क्रिकेट फैंस जश्न में डूब गए. रुद्रपुर शहर में भी लोग ढोल नगाड़े के साथ सड़कों पर उतरे। समाजसेवी सुशील गाबा एवं जगदीश तनेजा सहित दर्जनों क्रिकेट फैंस ने काशीपुर बाईपास पर एकत्र होकर आतिशबाजी करके टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया।

 

 

समाजसेवी सुशील गाबा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

 

भाजपा नेता जगदीश तनेजा ने इस शानदार जीत पर टीम को बधाई दी और कहा कि वे भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व महसूस करते हैं। श्री तनेजा ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है।

 

 

 

इस दौरान पारस तनेजा, हीरा सिंह, करण कुमार, राज कश्यप, राहुल पाल, आयुष्मान गाबा, हरपाल सिंह, लखबीर सिंह, मनीष गोस्वामी, विकास, आदि सहित दर्जनों नौजवान उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -