महिला ने पड़ोसियों पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने और पथराव की धमकी देने का लगाया आरोप
काशीपुर। एक महिला ने पड़ोसियों पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने और इंकार करने पर पथराव कर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मौहल्ला कटरामालियान निवासी ज्योति यादव पत्नी सर्वेश यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उनका अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा है। जिसमें मुकदमा भी दर्ज है। मुकदमे में 25 नवंबर की तारीख लगी हुई है। बताया कि रविवार को आधा दर्जन आरोपी उनके घर पर आए और केस को वापस लेने के लिए गालीगलौच करने लगे। साथ ही घर पर पथराव करने का भी आरोप लगाया। कहा कि लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।