



देहरादून। प्रदेश की गन्ना मिलों में भुगतान हेतु करोड़ो की धनराशि जारी की गई है। जिसमें शुगर मिल बाजपुर, नादेही, सितारगंज, किच्छा व देहरादून को धनराशि जारी की गई है।
जारी आदेश के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राविधानित धनराशि 83 करोड़ 33 लाख 33 हजार रुपये के सापेक्ष प्रदेश की सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों को अवशेष गन्ना भुगतान हेतु 41 करोड़ रुपयों की धनराशि दी गई है। जिसमें बाजपुर कॉपरेटिव शुगर मिल को 12 करोड़, किसान सहकारी चीनी मिल नादेही को 8 करोड़, किसान सहकारी चीनी मिल सितारगंज को 8 करोड़, किच्छा शुगर मिल को 1 करोड़, डोईवाला शुगर मिल देहरादून को 12 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है।