



*रुद्रपुर के पूर्व कोतवाल दानू के भाई भाभी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत*
*समाजसेवी सुशील गाबा, मोहन खेड़ा ने बंधाया परिजनों को ढांढस*
रुद्रपुर. उत्तराखंड के रामपुर-नैनीताल नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।
इलाज के लिए दिल्ली बस स्टैंड पर बस पकड़ने जा रहे बुजुर्ग दंपति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है। वर्तमान में प्रीत विहार वार्ड 25 तथा चमोली जिले के हरमल गांव के मूल निवासी 66 वर्षीय कलम सिंह दानू और उनकी पत्नी 60 वर्षीय हीरा देवी को इलाज कराने के लिए बुधवार सुबह दिल्ली जाने के लिए बस स्टैंड हेतु पैदल ही चले।
यूआईआरडी कार्यालय के पास सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी, जिनमें समाजसेवी सुशील गाबा, मोहन खेड़ा, पार्षद परवेज़ कुरैशी, आशीष गुंबर, प्रदीप यादव, मोनू निषाद आदि शामिल थे।