समूचे उत्तराखंड में आप का झंडा बुलंद करने वाले दीपक बाली हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल

खबरे शेयर करे -

देहरादून। आखिर वही हुआ जिसके कयास लगाए जा रहे थे। कल तक समूचे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का झंडा बुलंद करने वाले प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बलबीर रोड स्थित भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में बाली को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। सोमवार रात आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दीपक बाली आज सीधे विधानसभा पहुंचे जहां से मुख्यमंत्री धामी उन्हें साथ लेकर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे जहां श्री बाली को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर लिया गया। दीपक बाली ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा है कि वह आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली से खुद को असहज महसूस कर रहे हैं और इसी कारण पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाली को सदस्यता दिलाते हुए कहा कि दीपक बाली ने राजनीति में आकर अल्पावधि के बावजूद जो मजबूत और ऊंची राजनीतिक पकड़ बनाई है वह काबिले तारीफ है और उनकी योग्यता को दर्शाती है। उनमें निर्णय लेने की अद्वितीय क्षमता है। समाज सेवा के प्रति उनमें जो जज्बा है उसे देखते हुए उनकी जो सही जगह थी वह भाजपा में ही थी जहां वे आज आ गए हैं। हम उनका दिल की गहराइयों से स्वागत करते हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी दीपक बाली के भाजपा में शामिल होने को एक अत्यंत सुखद अहसास बताया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपक बाली जैसी दूरदर्शी सोच रखने वाले युवा नेता के साथ आने से प्रदेश का विकास करने हेतु अब काम करने में और भी आनंद की अनुभूति होगी। इधर, पत्रकार वार्ता के दौरान दीपक बाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शान में जमकर कसीदे गढ़े। श्री बाली ने पार्टी में शामिल करते समय प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन महामंत्री अजय सहित भाजपा के मौजूद तमाम बड़े नेताओं द्वारा दिए गए सहयोग और आशीर्वाद के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री कुलदीप, सुरेश भटृ, पूर्व सांसद बलराज पासी, खिलेंद्र चैधरी, प्रतीक अग्रवाल, अमित सक्सेना, जुगनू त्यागी, अजय वीर यादव, बलविंदर सिंह संटू, विकास शर्मा सहित भाजपा के अनेक छोटे बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *