महुआखेड़ागंज स्थित यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ग्यारह सौ दीए जलाकर दीपोत्सव मनाया गया

खबरे शेयर करे -

महुआखेड़ागंज स्थित यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ग्यारह सौ दीए जलाकर दीपोत्सव मनाया गया

 

 

काशीपुर। महुआखेड़ागंज स्थित यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ग्यारह सौ दीए जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल लड्डा तथा कम्पनी की निदेशक संगीता लड्डा निदेशक अभिषेक लड्डा,निदेशक पूजा अभिषेक लड्डा की इस बार कंपनी में पहली दिवाली है। इस दिवाली को पूजा अभिषेक लड्डा तथा अनिल लड्ढा ने अपनी पुत्रवधू के साथ मनाकर एक अलग ही अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान अपने संबोधन में यूनीको प्लास्ट कम्पनी के प्रबंध निदेशक अनिल लड्डा ने कहा कि उनका पुत्र अभिषेक लड्डा एमबीए की पढ़ाई करके लौटा है और उसने यूनिको प्लास्ट में ज्वाइन किया है। यूनिको परिवार में उसका स्वागत है। उनसे अपेक्षा जताई कि कंपनी को और ऊंचाई पर ले जाने में अभिषेक लड्ढा का विशेष हाथ रहेगा इसी कामना के साथ उन्होंने अभिषेक को बधाई दी। वहीं, कंपनी की निदेशक संगीता लड्ढा ने कहा कि वैसे तो वह दीपावली यूनिको प्लास्ट परिवार के साथ ही मनाती हैं लेकिन इस बार उनके घर में पुत्रवधू के रूप में पूजा आई हैं। योनिको प्लास्ट में पूजा का स्वागत है। वह आशा करती हैं कि उनका बेटा और बहू इस कंपनी को नए आयाम तक लेकर जाएं। उन्होंने दीपावली हंसी खुशी मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर कंपनी के सभी कर्मी बेहद खुश नजर आए व कंपनी के सदस्यों को उपहार के रूप में तोहफे दिए गए। इस अवसर पर प्लांट हेड कमल जैन, राज अरोरा,नवीन अग्रवाल, किशन सिंह बिष्ट,नवीन नैनवाल तथा कंपनी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -