नानकमत्ता में डिग्री कालेज भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि: प्रेम सिंह राणा

खबरे शेयर करे -

नानकमत्ता। विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलेगा इसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी, लेकिन नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ प्रेम राणा के प्रयासों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र में यह पूरा किया, डिग्री कॉलेज ही नहीं घोषणा ही नहीं करी बल्कि प्रधानाचार्य से लेकर के टीचर तक के पद पर नियुक्ति कर दी, इसके साथ ही बड़ा अपना हृदय दिखाते हुए अपने कैंप कार्यालय में छात्र छात्राओं के पढ़ने की व्यवस्था भी कर दी, डिग्री कॉलेज की क्लासेस शुरु हो गई, डॉ प्रेम राणा ने बताया कि ने बताया कि मैं स्वयं मैं प्रोफेसर रहा हूं, मेरा रुझान शिक्षा को लेकर लगा रहता है, उन्होंने बताया कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोग नानकमत्ता से खटीमा कॉलेज शिक्षा के लिए जाते थे, उसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से लोग सरोजा, विचवा,टुकड़ी ध्यानपुर नगला सिद्धा, बलखेड़ा, देवीपुर, देवकली, सिसई खेड़ा, बडोरा मझोला,नानक सागर डैम गिद्धौर, बरकी डांडी, सुन खरी कला, साथ ही सितारगंज विधानसभा से भी काफी बच्चे शिक्षा के लिए खटीमा जाते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा प्रयास किया कि समय निकालकर पैसा खर्च कर खटीमा क्षेत्र में शिक्षा को जाने वाले छात्र और छात्राओं को शिक्षा नानकमत्ता क्षेत्र में ही मिले, राणा ने कहा कि मेरा प्रयास है कि जल्द डिग्री कॉलेज का भवन बन जाए, और मेरे क्षेत्र के लोगों को कहीं दूर शिक्षा के लिए जाना ना पड़े, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह बिष्ट, व्यापारी उमेश अग्रवाल, प्रकाश संगठन के अध्यक्ष भास्कर संभल विधायक के कार्य की प्रशंसा की है, वहीं कई छात्र और छात्राएं अपने क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलने से काफी खुश है


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *