एमेनिटी स्पोर्ट्स अकादमी में तीसरे दिन फिर नए जोश के साथ हुआ अंडर-17 हीरो यूथ कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित अंडर-17 हीरो यूथ कप फुटबॉल 2022 में आज पहला मैच 10ः30 बजे चड़ीगढ़ फुटबॉल अकादमी बनाम लद्वाख फुटबॉल अकादमी के बीच हुआ। जिसमें की चड़ीगढ़ फुटबॉल अकादमी लद्वाख फुटबॉल अकादमी पर भारी पड़ी। जिसमें की चड़ीगढ़ फुटबॉल अकादमी से 22वें मिनट में अरबिन्द अस्विन ने 34वें मिनट व पारस ने 54 अर्जुन ने 90.7 लेमेंन्ट 29, 36, 453, 59, 64, 75, 82, 89, 90.3 मिनट में 9 गोल कर मैन ऑफ द मैच रहे। जिसमें चड़ीगढ़ फुटबॉल अकादमी ने 13 गोल दागे। जिसका स्कोर 13-0 रहा।
दूसरा मैच लगभग 2ः30 बजे शुरू हो गया, जिसमें कि आमने-सामने की टक्कर सुदेवा फुटबॉल अकादमी व कोबेट एफ० सी० के बीच हुई दोनो ही टीम का जज्बा देखने लायक था। 16 वें मिनट में पहला गोल अनिमेष ने कॉर्बेट एफ० सी० के तरफ से किया। दोनों ही टीम अपने गोल बचाते हुए मैच के आगे पड़ाव की तरफ बढ़ने लगी। जिसमें फिर दूसरा गोल सुदेवा फुटबॉल अकादमी की तरफ जोजो ने हासिल किया जो कि 62 वें मिनट में हुआ इस तरह दोनों टीम का मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ।
दोनों मैचो में फुटबॉल प्रेमी ने बढ़ चढ़ कर मैच का आनंद लिया व फुटबॉल प्रेमीयों से मैदान खचाखच भरा रहा। एमेनिटी स्पॉट्स एकादमी के प्रबन्धक सुभाष अरोरा ने बताया कि हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड को पहली बार मेजबानी का मौका मिला है। मैच कमिशनर बिश्वजीत मित्रा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व रेफरी के तौर पर प्रकाश मौल दीपेश प्ररितोष व अंशुल दिक्षित उपस्थित रहे व कॉर्बेट एफ०सी० के कोच अमित वर्मा व मैनेजर मयंक सागिरी ने बताया कि कोबेट एफ०सी० वसुदेवा फुटबॉल अकादमी दोनों टीम ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित अंडर-17 हीरो यूथ कप फुटबॉल 2022 के दूसरे राउण्ड के अर्हत हुए। दोनों ही टीम अब अगले राउण्ड में जाने के लिए उत्साहित हैं।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *