लालकुआं। गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी डेरी फैडरेशन गोल्डन जूबली समारोह में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन के अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड पर्वतीय राज्य होने के कारण यहां के दुग्ध संघो को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है राज्य के दुग्ध संघ को अधिक सशक्त बनाने पर जोर देते हुए उनके द्वारा बताया गया। आज 10 अप्रैल को गांधीनगर गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में देश की समस्त प्राथमिक सहकारी दुग्ध समितियो को कम्प्यूरायज्ड करने व पूरे देश में गोवर्धन योजना के तहत बायोगैस एंव आर्गेनिक उत्पाद को बढावा देने का निर्णय लिया गया ताकि कम लागत पर अधिक दुग्ध उत्पादन किया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह, विषिष्ट अतिथि बी.एल. बर्मा केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मीनेश शाह समेत पूरे देश के 27 राज्यो के डेरी फैडरेशन के अध्यक्षो द्वारा प्रतिभाग किया गया।