Homeउत्तराखंडदेवभूमि नारी शक्ति संगम व सम्मान समारोह

देवभूमि नारी शक्ति संगम व सम्मान समारोह

Spread the love

उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिवस हो जाएगा। आज एक साथ देहरादून, हरिद्वार , रुद्रपुर,हल्द्वानी में वृहद महिला सम्मेलन हुए। प्रत्येक सम्मेलन में हज़ारों की संख्या में महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
रुद्रपुर में भी भव्य सम्मेलन हुआ । जिसमे विविध आयामों,कार्य क्षेत्रों जैसे चिकित्सा, पैरा मेडिकल,क्षेत्र, आईटी क्षेत्र, तकनीकी, प्रशासन, कानून, व्यवसाय, उद्योगपति, स्वरोजगार, शिक्षा, साहित्य, धार्मिक जागृति, समाज सेवा, एनजीओ, होममेकर्स, संघ परिवार सभी क्षेत्रो की सक्रिय करीब 1200 से 1300 महिलाओं ने भागीदारी की । कार्यक्रम में कुछ अति विशिष्ट कार्यक्रम करने वाली महिलाओ को सम्मानित किया गया, जिसमे किच्छा की महिला ऑटो रिक्शा चालक श्रीमती कमलेश, खटीमा की समाज सेविका पवित्रा राणा, काशीपुर से आकाशवाणी की पूर्व उद्धघोषिका इंदु सारस्वत, दिया स्वयं सहायता समूह की विमलेश सिंह, और रुद्रपुर से 13 साल की बालिका कुमारी एकान्तिका दास को जिसने 12,13 साल की कच्ची उम्र में 2 किताबें लिख कर मिसाल प्रस्तुत की है, इनकी वन लाइफ मेक इट किंग साइज किताब अमेज़ॉन बेस्ट सेलर्स पर उपलब्ध है। दूसरी किताब द हिडन ट्रुथ
कार्यक्रम का मुख्य विषय “महिला कल आज और कल” था.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिवेंद्र कश्यप, अधिष्ठाता पंतनगर यूनिवर्सिटी.अध्यक्ष प्रोफेसर आशा राणा जी, संयोजिका सुनीता भट्ट, सह सयोजिका सुजाता टुटेजा, व्यवस्था प्रमुख कमलेश बिष्ट थे।कार्यक्रम का संचालन रुद्रपुर जिला चिकित्सालय की डा.अंशुल टंडन, व नीरजा चौधरी ने किया, कार्यक्रम में श्रीमती अंजू रामपाल, अंजली सक्सेना,माधुरी यादव,गुंजन खेड़ा, पिंकी तिवारी,प्रीती धीर, पार्षद रीना जग्गा,स्वाति शर्मा, प्रीती धीर, शालिनी वोरा,सोनिया मंडल, लक्ष्मी गोस्वामी व नगर के अनेक गणमान्य महिलाये उपस्थित रहीं! समस्त कार्यक्रम उत्तराखंड प्रान्त संयोजक डॉ अंजली वर्मा जी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में हुआ!
कार्यक्रम में जनजाति झींझीया नृत्य, एरियल योगा आदि प्रस्तुतियां दी गई। स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गए समानो कि स्टॉल लगाई गयीं!


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!