समर स्टडी हॉल विद्यालय के 18 वर्ष पूर्ण होने पर स्कूल प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया

खबरे शेयर करे -

समर स्टडी हॉल विद्यालय के 18 वर्ष पूर्ण होने पर स्कूल प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण मे एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसे पं. मोहन भट्ट ने सम्पन कराया। 18 वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड के गर्वनर सुदर्शन अग्रवाल एवं विधान सभा अध्यक्ष (उत्तराखण्ड) ने संयुक्त रूप से इस विद्यालय का उद्घाटन किया था। तब से लेकर अब तक विद्यालय निरन्तर प्रगति ओर अग्रसर है। विद्यालय की इस प्रगति मे स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चो के अभिभावको का विशेष योगदान रहा है। स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का विद्यालय की प्रगति में सहयोग करने पर धन्यवाद किया और कहा कि अभिभावकों ने विद्यालय पर जो अपना विश्वास दिखाया है वह सहरानीय है। यज्ञ मे स्कूल के सचिव अनुराग कुमार सिंह एवं श्रीमती दीपाली सिंह ने हवन आहूति दी। इस हवन यज्ञ में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा स्कूल की सुख-स्मृद्धि के लिए प्रार्थना की गयी तथा यह प्रतिज्ञा ली गयी कि हम स्कूल के बच्चों के भविष्य एवं स्कूल की उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहेगे। उधर, विद्यालय द्वारा विशिष्ठ सभा का आयोजन कर विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह द्वारा प्रथम , द्वितीय तृतीय एप्लीकेशन ऑलराउण्डर श्रेणी के अर्न्तगत छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कुल 28 छात्रो में से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्रो को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 30 छात्रो को ऑलराउण्डर श्रेणी के अर्न्तगत सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक द्वारा इस वर्ष से चौधरी समरपाल सिंह एकेडेमिक स्कॉलरशिप व श्रीमती विजया सिद्धू खेल स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई, जिसका सभी अभिभावको ने स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद किया व मेधावी छात्रो को बधाई दी ।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक रवि कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह, निशा शर्मा तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *