



कुण्डा थाना पुलिस की टीम ने वारंटियों को गिरफ्तार किया
काशीपुर। कुण्डा थाना पुलिस की टीम ने वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू (गैर जमानतीय वारंट) वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय के आदेश के अंतर्गत वारंटी रूपेश पुत्र सुखमहेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सरवरखेड़ा संबंधित धारा 138 एनआई एक्ट, सुरेश पुत्र बाबू तथा रामचन्द्र पुत्र सुक्खन निवासी ग्राम लालपुर संबंधित धारा 135 विद्युत अधिनियम, शंकर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लालपुर बक्सौरा संबंधित भरण पोषण वसूली वारण्ट धारा 125 सीआरपीसी, रिंकू पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम लालपुर संबंधित धारा 446 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली टीम मेऔ उपनिरीक्षक मनोहर चन्द व भूमिका पाण्डे,
कांस्टेबल सुमित पंवार,
योगेश चौधरी, मनोज बोरा, संजय कुमार व
गिरीश पाटनी थे।