



टनकपुर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जनपद चम्पावत भ्रमण के दौरान थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत फायर स्टेशन में चम्पावत पुलिस द्वारा शुरू की गयी आपदा मित्र पहल के अन्तर्गत आपदा मित्र टीम, एसडीआरएफ व फायर स्टेशन टनकपुर टीम द्वारा संयुक्त रूप से आपदा राहत एवं बचाव का डेमो दिया गया।
डेमोस्ट्रेशन के अन्तर्गत आपदा के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव हेतु सीमित संशाधनों के बावजूद भी घरों में पाये जाने वाले सामानो/ स्थानीय संशाधनो से स्ट्रेचर बनाकर घायलो मदद करना, गहरी खाई से घायलों को रेस्क्यू करना, घायल व्यक्तियों को कन्धे में, मुठ्टी बाधकर व अन्य तरीको से सुरक्षित लेकर जाना, पानी में डूबते हुए, व्यक्तियो को रस्से/ थ्रोइंग रोप आदि से बचाना, प्राथमिक उपचार के दौरान सीवीआर देना आदि का कुशल डेमो दिया गया
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा चम्पावत पुलिस द्वारा चलायी गयी उक्त पहल तथा आपदा मित्रो व अन्य द्वारा दिये गये डेमो की सराहना की गयी तथा भविष्य में भी और बेहतर तरीके से राहत एवं बचाव कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी आपदा मित्रो को आपदा किट वितरित भी वितरित की गयी ।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नीलेश भरणे व पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेंद्र पींचा भी मौजूद रहे