रूद्रपुर। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफलताओं से भरा हुआ करार दिया है। उन्होंने कहा प्रदेश भाजपा सरकार की कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है जिस पर राज्य वासियों को गर्व हो। भाजपा सरकार ने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में केवल जनता को गुमराह करने, महंगाई भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को बढ़ावा देने गरीब मजदूर किसानों महिलाओं बेरोजगारों का उत्पीड़न करने के अतिरिक्त उनके कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। 1 वर्ष के कार्यकाल में राज्य में हत्या चोरी डकैती मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड हेमा नेगी हत्याकांड पिंकी हत्याकांड जगदीश आर्य हत्याकांड केदार भंडारी तथा विपिन रावत हत्याकांड जैसी घटनाओं से राज्य सहम गया है। गिरती कानून व्यवस्था उजागर होने के साथ-साथ राज्य की अस्मिता पर भी चोट पहुंची है राज्य सरकार के कई विभागों में हुए भर्ती घोटालों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार 1 वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी रही है। भाजपा बताएं आज अंकिता भंडारी हत्याकांड जिसकी वजह से पूरे देश में उत्तराखंड की छवि खराब हुई है उसमें अभी तक वीआईपी के नाम का खुलासा क्यों नहीं हो सका है ?आज युवाओं का भरोसा अधिनस्थ सेवा चयन आयोग एवं लोक सेवा आयोग से क्यों उठता जा रहा है ? आज राज्य में जितने भी अपराध हो रहे हैं उसमें परोक्ष या अपरोक्ष रूप से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की संलिप्तता पाई जा रही है। देहरादून में बेरोजगारों पर निर्मम रूप से लाठी चार्ज करने को यदि भाजपा अपनी उपलब्धि मानती है तो शायद उसे दृष्टि दोष है।
गावा ने कहा कि प्रदेश भर के निर्माण कार्यों में खुलेआम कमीशन खोरी हो रही है और यह बात पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत भी उजागर कर चुके हैं। सरकार की उदासीनता के कारण प्रदेश में स्थापित लघु उद्योग और मध्यमवर्गीय उद्योग बंद हो चुके हैं या पलायन करने की फिराक में है । स्वास्थ्य सेवाएं लगातार लचर हो रही हैं। जोशीमठ त्रासदी में अभी तक प्रभावित परिवारों के विस्थापन पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। गन्ना किसानों का पिछला बकाया भुगतान ना करना तथा समर्थन मूल्य में कोई वृद्धि न करना भाजपा की दृष्टि में अन्नदाताओं का महत्व बताता है । कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है सुनवाई सिर्फ पहुंच वाले रसूखदारों की हो रही है। गरीब जनता के लिए धामी सरकार धृतराष्ट्र बनी बैठी है।